अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
कटघरे में नितीश सरकार : बिना खटखटाए घुसा सरपंच के घर तो चटाया थूक, महिलाओं से करवाई गई चप्पल से पिटाई
October 20, 2017 4:00 am
जीएच कादिर
बिहार के नालंदा से एक बेहद शर्मनाक और मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है । खबर कुछ ऐसी ही है कि उसे पढ़कर आप भी विचलित हो सकते हैं ।
नालंदा में एक बुजुर्ग व्यक्ति को सिर्फ इसलिए सजा के तौर पर थूक चटाया गया और चप्पलों से पीटा गया, क्योंकि उसने सरपंच के घर में बिना दरवाजा खटखटाए घुसने का दुस्साहस किया था । घर में बिना दरवाजा खटखटाए घुसने पर बुजुर्ग व्यक्ति को सजा के तौर पर सरेआम थूक कर चाटने के लिए मजबूर किया गया और इस व्यक्ति को महिलाओं द्वारा चप्पलों से भी पिटवाया गया । न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस घटना की तस्वीर जारी की है , जिसमें बुजुर्ग ढेर सारी चप्पलों के पास थूक चाटते दिख रहा है । यह रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , जिसमें नितीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है । इस पूरे प्रकरण ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर गम्भीर सवाल खड़े कर दिये हैं ।