ताज़ा खबर

फाईल फोटो : सुरेश खन्ना

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना आज आयेंगे सिद्धार्थनगर, करेंगें जनसभा

जीएच कादिर 

फाईल फोटो : सुरेश खन्ना
फाईल फोटो : सुरेश खन्ना

सिद्धार्थनगर । यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना बुद्धवार को ज़िले में आ रहे हैं , इसी कड़ी में डुमरियागंज में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेेगे । माना जा रहा है कि इस दौरान नगर निकायों को सुरेश खन्ना कुछ सौगाक भी देंगे । इससे पूर्व मंगलवार को डुमरियागँज के जीआईसी स्कूल पर प्रस्तावित सभा स्थल का डीएम कुणाल सिल्कू एवं एस पी धर्मवीर सिंह ने जायज़ा भी लिया । मौके पर विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india