ताज़ा खबर

img_20161030_220747

अल्पसंख्यक मंत्रालय से आरटीआई द्वारा मांगी गई सूचना, दी अधूरी

img_20161030_220747

संवाददाता

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील मुख्यालय निवासी ओबैदुर्रहमान ने अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत से आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी । सामाजिक संस्था जन आगाज के सचिव श्री ओबैदुर्हमान ने बताया कि उन्होंने अल्पसंख्यक मंत्रालय से विभिन्न बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी कि अल्पसंख्यकों के लिए कौन कौन सी योजनाएँ चला रहीं हैं , लेकिन मंत्रालय ने उन्हें अधूरी और भ्रामक सूचना दी है जिससे प्रतीत होता है कि दाल में कुछ काला है । उनका कहना है कि आरटीआई के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के विद्दार्थियों को जागरूक करना चाहते हैं कि उनके शिक्षा एवं रोजगार सम्बन्धी सरकार योजनाएँ चला रही है, जिसका बेहतर भविष्य के लिए लाभ लिया जा सकता है, लेकिन अल्पसंख्यक मंत्रालय ने भ्रामक सूचना देकर संचालित योजनाओं पर ही प्रश्न चिह्न लगा दिया है । वह कह रहे हैं कि अधूरी सूचना के खिलाफ उचित न्यायालय में अपील करेंगे । ताकि उन्हें मांगी गई सूचना के आधार पर सही जानकारी मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india