अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंमहाराष्ट्रसमाज
अनोखा प्रेम कांड : बेटे की सास को ले उड़ा अधेड़ , कोर्ट मैरिज कर समधन को बनाया बीवी, दोनों परिवार शर्मिंन्दा, लगा रहे गुहार, आखिर उसने ऐसा क्यों किया ?
October 17, 2017 1:12 pm
जीएच कादिर ‘प्रभाव इण्डिया” के लिए
यूपी के फिरोजाबाद में सेक्स के भूखे एक अधेड़ ने रिश्ते को कलंकित करते हुए कामांध महिला को ले उड़ा , महिला उस व्यक्ति की समधन है । खबरें मिली है कि अपने बेटे के ससुराल पहुंचे पिता ने अपनी बहू के बीमार होने का बहाना बनाकर उसके परिवार से सास को साथ ले आया । और इसके बाद कई दिनों तक दोनों जब परिजनों को नहीं मिले तो सुराग लगाते समय पता चला दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है। अब दोनों ही परिवारों में सामाजिक शर्मिन्दगी को लेकर हाय तौबा मची हुई है ।
फिरोजाबाद जिले के थाना मटसेना के आकलपुर जेहलपुर निवासी एक व्यक्ति की शादी हुई थी । उसके चार बेटे और दो बेटियां हैं। कुछ साल पहले व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी जबलपुर मझैली मध्य प्रदेश से की थी। शादी के बाद व्यक्ति का अपनी समधन से प्रेम प्रसंग हो गया लेकिन परिवार को इसके बारे में पता नहीं चला। कुछ दिनों पहले वह व्यक्ति अपने बेटे की ससुराल गया और कहा कि बहू की तबीयत खराब है इसलिए सास को भेज दिया जाए।
अधेड़ अपनी समधन को लेकर चला आया और जब दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई तो पता चला कि बेटी की कोई तबीयत खराब नहीं थी और दोनों घर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद हड़ंकप मच गया और दोनों की तलाश की जाने लगी। तलाश करते करते पता चला कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है और फिरोजाबाद में ही किराए के मकान में रह रहे हैं। सोमवार को अधेड़ की पत्नी अपने पति को पाने के लिए तो उसकी बहू अपनी मां की अपने परिवार में वापसी की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंची । लेकिन फौरी तौर पर यहाँ कोई राहत नहीं मिली , थकहार कर वह लोग अधेड़ प्रेमी को पुनः मनाने का प्रयास कर रहे बताये जा रहे हैं । इस पूरे प्रकरण पर मनोचिकित्सक डाक्टर राहुल का कहना है कि समाज में खुलापन और असुरक्षा से इस तरह के सम्बंध बनते हैं , जो रिश्तों की पवित्रता के लिए निश्चित ही भयावह संदेश है ।