अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीसिद्धार्थनगर
बढ़नी बार्डर पर पकड़ी गई सवा 10 किलो चरस, नेपाली तस्कर गिरफ्तार
October 15, 2017 6:29 am
चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1करोड़ 64 लाख आंकी गई
विकास हाड़ा की रिपोर्ट
बढ़नी – सिद्धार्थनगर । एसएसबी एवं ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान बीती रात एक नेपाली तस्कर के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस के साथ बीती रात एक तस्कर को 10.250 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1करोड़ 64 लाख आंकी गई पकड़े गए जिसे एनडीपीसी एक्ट के तहत चालान करते हुए ढेबरुआ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी बढ़नी चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव एवं थानाध्यक्ष ढेबरुआ जयवर्धन सिंह, चौकी प्रभारी बढ़नी हरेंद्र नाथ राय की अगुवाई में एक संयुक्त टीम बढ़नी के बस स्टॉप तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी बीच बीती देर रात करीब 8 बजे रेलवे क्रॉसिंग की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन की तरफ जाता हुआ दिखा। टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा, सिपाहियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10.250 किलोग्राम प्रतिबंधित चरस बरामद हुई। पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुनिरका उर्फ देवेंद्र यादव पुत्र शिवबरन यादव निवासी बाबा के महुआ थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल के रूप में हुई। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1करोड़ 64 लाख आंकी गई। पकड़े गए तस्कर को एनडीपीसी एक्ट की धारा 8/20 के तहत चालान करते हुए जेल भेज दिया गया। टीम में दीपक गोविंद राव, हरिशंकर पासवान, आदर्श श्रीवास्तव, प्रेमाराम बिसू आदि शामिल रहे।