ताज़ा खबर

2017-10-08_09.32.25-600x450

भटंगवा निवासी विष्णु ने RTI के तहत कई बिन्दुओं पर मांगी जनसूचना

2017-10-08_09.32.25-600x450

संवाददाता

डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय विकास खंड के ग्राम भटंगवा निवासी विष्णु श्रीवास्तव ने अपने ग्राम पंचायत से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी है । जिसमें ग्राम पंचायत भटगंवा में कितने पात्र गृहस्थी हैं ,वर्तमान में पात्रों की यूनिट को किस आधार पर घटाया बढ़ाया गया है ।वर्ष 2015-16 एवं 2017-18 में कितने लोगों को आवास दिया गया है, चयन किस आधार पर किया गया है । वर्तमान प्रधानी कार्यकाल में कितने लोगों को शौचालय दिया गया है और कितने शौचालय हैं । मुख्य रूप से सूचनाएं शामिल हैं ।  आरटीआई कार्यकर्ता विष्णु कुमार श्रीवास्तव ने समस्त सूचनाओं की प्रमाणित काॅपी उपलब्ध कराने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india