प्रधान मोहम्मद हमज़ा पर हुए हमले की निन्दा, गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने कहा मुकदमा दर्ज कर दी जा रही दबिश, जल्द होगी गिरफ्तारी
October 7, 2017 2:25 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया ” के लिए
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । शुक्रवार को मिश्रौलिया ग्राम प्रधान एवं ज़िला महामंत्री प्रधान संघ मोहम्मद हमज़ा पर हुए हमले की स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है । वहीं स्थानीय पुलिस ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दबिश दी जा रही है , जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
शुक्रवार को ग्राम प्रधान मोहम्मद हमज़ा अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से ब्लाॅक गये हुए थे । बताते हैं कि उनके गाड़ी को मंगरे मिस्त्री ने अपनी बोलेरो से ठोकर मार दी , जिससे मोहम्मद हमज़ा की ईओन गाड़ी काफी डैमेज हो गई , इस पर ग्राम प्रधान मिश्रोलिया ने एतराज जताया तो मंगरे मिस्त्री ने अपने कई अन्य साथियो को बुलाकर उन्हें पीट दिया , परिसर में मौजूद प्रधान एवं अन्य लोगों ने हमज़ा को बचाया । देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी भाग खड़े हुए । आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने बब्लू पांडेय और संतोष सैनी की अगुवाई में सड़क जामकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे , मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर राधेश्याम राय ने गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया । प्रधान संघ के जिला महासचिव मोहम्मद हमजा की नामजद तहरीर पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा करते हुए पुलिस ने आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है । पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
इस घटना की लोगों ने की निन्दा
डुमरियागँज । प्रधान मोहम्मद हमज़ा पर हुए हमले को लेकर ग्राम प्रधानों और समाज सेवियों ने निन्दा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है , जिनमें प्रधान शफीक , अख्तर अज़ीज़ खाँ, नीरज दूबे ,आबिद अली ,आलोक श्रीवास्तव ,फैज़ान शब्लू , पूर्ण प्रधान गुलाम अली , कासिम अली , मीरे , पप्पू दूबे,कलाम ,इरफान मिर्ज़ा आदि प्रमुख रहे ।