ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_171004_111119158-600x450

हल्लौर निवासी अकबर राज्य खेल प्रतियोगिता में बने चैम्पियन, 25 को करेंगे यूपी का प्रतिनिधित्व

PhotoPictureResizer_171004_111119158-600x450

अहमद सुहेल ‘प्रभाव इंडिया ‘ के लिए

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर: मूल रूप से हल्लौर निवासी मोहम्मद अकबर 100 मीटर, 200 मीटर और लॉन्ग जम्प के माहिर खिलाड़ी हैं। पिछले दिनों लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल चैंपियनशिप में अकबर ने 3 गोल्ड मेडल जीते। वहीं बीते 2 अक्टूबर को नोएडा में आयोजित राज्यस्तरीय चैम्पिनशिप में 200 मीटर की प्रतियोगिता में भी चैम्पिन रहे।

 

मोहम्मद अकबर लखनऊ के सेंट जोसफ़ कॉलेज में 12वी कक्षा के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ साथ प्रतिदिन चौक स्टेडियम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल का अभ्यास करते रहते हैं। नोएडा में मिली जीत के बाद अकबर के हौसले बुलंद हैं और अब 25 अक्टूबर को पुणे में होने वाली नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अकबर बताते हैं कि वो जमैका के धावक यूसैन बोल्ट की अतुलनीय रफ़्तार से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्ही की वीडियोज़ देखकर अपनी तैयारी करते हैं। अकबर बताते हैं कि उनके पिता मोहम्मद अनवर रिज़्वी वैसे तो कुवैत में रहते हैं लेकिन प्रतिदिन फोन करके उनको खेल के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india