लखनऊ में नहीं कानपुर में होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच वन डे क्रिकेट मैच
September 28, 2017 3:46 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
लखनऊ : भारत-न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाले वनडे मुकाबले की मेजाबनी के लिए आखिरकार कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर अंतिम मुहर लग गई। दलीप ट्रॉफी फाइनल को देखने पहुंचे बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि इकाना स्टेडियम में देश के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने की ओर अग्रसर है, लेकिन स्टेडियम प्रबंधन महज एक-दो माह के समय की कमी के चलते भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले की मेजबानी से चूक गया। हालांकि 29 अक्टूबर को कानपुर में होने वाला वनडे मुकाबला आखिरी हो सकता है, क्योंकि इकाना स्टेडियम मानकों की दृष्टि से कहीं बेहतर बन पड़ा है।