ताज़ा खबर

नीलम यादव

बीएचयू में छात्राओं पर लाठी चार्ज, योगी सरकार की महिला विरोधी मानसिकता का प्रतीक है : नीलम यादव

नीलम यादव
नीलम यादव

संवाददाता

लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज की कड़ी भर्त्सना की है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पार्टी के महिला संगठन आप की नारी शक्ति की प्रदेश अध्यक्षा (पूर्वांचल) नीलम यादव ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सारे दावे और वादे एकदम खोखले साबित हो रहे हैं। नीलम यादव ने कहा कि आधी रात को स्थल पर सो रही मासूम बच्चियों पर जिस प्रकार से प्रदेश की योगी सरकार ने लाठी चार्ज करवाया उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। आप की प्रदेश प्रवक्ता नीलम यादव  ने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से असफल रही है। आज बीएचयू की छात्राएं सरकार और विश्विद्यालय प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग कर रही है तो प्रदेश की वहशी सरकार उन्हें सुरक्षित वातावरण मुहैय्या कराने के बजाय उन्हें खूंखार अपराधियों की तरह पीट रही है। नीलम यादव ने कहा कि यह पुलिसिया कार्यवाई छात्राओं के मौलिक अधिकारों का हनन है तथा मानवाधिकारों का कड़ा उल्लंघन है।

नीलम ने कहा कि प्रदेश और राज्य सरकार इस समय देश के सबसे बड़े महिला विरोधी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक घातक संगठन के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ सरकार और प्रशासन के माध्यम से अपने महिला विरोधी एजेंडे का पूरा करना चाहता है लेकिन आप की नारी उनकी इस घिनौनी साज़िश को क़त्तई कामयाब नही होने देगी।

नीलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे कठिन समय मे छात्राओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उन्हें उनके अधिकार दिलाकर ही दम लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india