ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_170924_205429883-600x450

नेपाल में आम चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, नए राजनैतिक समीकरण को लेकर नेताओं का गुणा-भाग शुरू

PhotoPictureResizer_170924_205429883-600x450

सग़ीर ए खकसार ( सीनियर रिपोर्टर )

बढ़नी-सिद्धार्थनगर । नेपाल में आम चुनाव आगामी नवम्बर-दिसम्बर में होने की सम्भावना जताई जा रही है , जिसमें लोकसभा और विधानसभा का चुनाव शामिल है । इसी के मद्देनज़र नेपाल में नए नए राजनैतिक समीकरण उभर रहे हैं।विभिन्न विभिन्न सियासी दलों के नेता नए राजनैतिक परिदृश्य के हिसाब से अपना अपना राजनैतिक भविष्य साधने में अभी से जुट गए हैं।नेपाल में हालिया स्थानीय चुनाव और उससे पूर्व के चुनाव में मधेशी दलों के जनाधार में कमी आयी है।हालांकि नेपाल की राष्ट्रीय पार्टियों नेकपा एमाले,नेपाली कांग्रेस और माओवादी केंद्र का प्रदर्शन शानदार रहा है।परिणाम स्वरूप नेपाल की राष्ट्रीय पार्टियों की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ रहा है।मधेशी वादी दल राष्ट्रीय जनता पार्टी को आज एक बड़ा झटका लगा ।सदभावना पार्टी से लोकसभा सदस्य के कपिलवस्तु से उम्मीदवार रहे और राजपा के राष्ट्रीय सह महासचिव  मिर्ज़ा अरशद बेग ने राजपा को अलविदा कह दिया है।उन्होंने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले)का दामन थाम लिया है।

श्री मिर्ज़ा  सोमवार को पार्टी के काठमाण्डू स्थित मुख्यालय पर नेकपा एमाले के शीर्ष नेताओं  नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली,पूर्व प्रधानमंत्री झल नाथ खनाल,पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल,पूर्व उप प्रधानमंत्री वाम देव गौतम,पूर्व रक्षा मंत्री भीम रावल के अलावा कई बड़े पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नेकपा एमाले में शामिल हो गए। श्री मिर्ज़ा के एमाले में शामिल होने से मधेशीवादी  राजनीति को तराई में एक बड़े सियासी घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।।वे युवा हैं।ऊर्जावान हैं और साधनसम्पन्न भी।मधेश में वे एक मुस्लिम युवा चेहरे के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं।मुस्लिम समुदाय से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी संघर्षशील रहे हैं।नेपाल में हाजियों के सम्मान की  लड़ाई भी उन्होंने ज़ोरदार ढंग से  लड़ी है।पार्टी में शामिल होने के बाद मिर्ज़ा ने इस संवाददाता को दूरभाष पर बताया कि नेकपा एमाले सभी समुदायों अपलसंख्यको,दलितों,हिमालयी और पहाड़ी आदि को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।मदरसा बोर्ड का गठन,और मधेशियों के सर्वांगीण विकास के लिए पार्टी के पास बृहद योजना भी है।

फिलवक्त नेपाल के   मधेश में हर पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं।अभी हाल ही में नेकपा (माओवादी केंद्र)ने भी नेपाल की तराई में बड़ी जनसभा कर और सैकड़ों के तादाद में मधेशी समुदाय को पार्टी से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है।जबकि मधेश की सरज़मींन माओवादियों के लिए कभी भी उर्वर नहीं रही है।नेपाल के कृष्ण नगर में उभरी भीड़ से माओवादी केंद्र के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल भी गदगद दिखे।अभी कपिलवस्तु ज़िले में कई बड़े मधेशवादी नेताओं के नेपाली कांग्रेस,नेकपा एमाले,और माओवादी केंद्र में जानें कि अटकलें लागई जा रही हैं।राजनैतिक प्रेक्षकों का मानना है कि अभी मधेशवादी दलों को और भी झटके लगेंगे। बहरहाल ,जो भी फिलवक्त मिर्ज़ा अरशद बेग के नेकपा एमाले में जाने से इधर मधेस में नए नए तरह के सियासी समीकरण बनेंगें।इससे  कत्तई इनकार नहीं किया जासकता।

मिर्ज़ा अरशद बेग के नेकपा एमाले में जाने पर मुश्ताक अहमद खान,पुशकल पंत,साजिद अली,लक्षमण भुसाल, इश्तियाक अहमद खान,हनुमान यादव,रक़ीब अहमद,फारूक खान,अशोक गुप्ता,चेत्र अधिकारी,माधव पोखरेल,कृष्ण पौडेल सहित अन्य कई बड़े नेताओं ने उन्हें  बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india