ताज़ा खबर

crime

गोरखपुर में स्टाफ नर्स की गला रेतकर हत्या, महिलाकर्मी की भूमिका संदिग्ध

crime

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर से ड्यूटी के बाद पांच दिन से गायब चल रहे स्टाफ नर्स शहजाद की गला रेतकर बदमाशों ने हत्‍या कर दी। इस मामले में एक महि‍ला से उसकी नजदीकि‍यों और इस मुद्दे पर वि‍वाद की बात सामने आई है। शुक्रवार को उसकी लाश बरामद हुई थी। इसे लेकर सहयोगी स्‍टाफ नर्सों में आक्रोश है। उनके अल्टीमेटम पर पुलि‍स इस केस को ओपेन करने का आश्वासन दे रही है।
वाराणसी का रहने वाला शहजाद अली मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में स्टाफ नर्स था। उसकी नियुक्ति 3 साल पहले भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम कोटे से हुई थी। वह शहर में किराए के मकान में रहता था। 12 अक्टूबर को एक बजे तक ड्यूटी करने के बाद वह कमरे पर गया और दो बजे निकल गया। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। राजघाट के रायगंज में रहने वाले रिश्तेदार मो. इश्तियाक मुहर्रम उसके साथ मनाने की तैयारी में थे।
इसी बीच शहजाद के अचानक गायब होने पर उन लोगों ने तलाश शुरू कर दी। कमरे से लेकर मेडिकल कॉलेज तक उसका पता नहीं चलने पर रिश्तेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शहजाद के कातिलों तक पहुंचने के लिए पुलिस उसके संबंधों की छानबीन कर रही है। विभागीय लोगों के बीच से शुरू हुई पुलिस की पड़ताल में एक महिलाकर्मी की भूमिका संदिग्ध मिली है। इस महिलाकर्मी की शहजाद से काफी नजदीकी थी। इसी बीच किसी वजह से मतभेद होने के बाद उस महिलाकर्मी ने दूसरे कर्मचारी से तालमेल बढ़ा लिया। नवंबर में उस महिलाकर्मी की शादी भी होने वाली है। अब यह शादी किससे होने वाली थी, इसका भी पुलिस पता लगा रही है। इसको लेकर विभाग के उस कर्मचारी से शहजाद का विवाद भी हुआ था। तभी से उनके बीच तनातनी चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india