ताज़ा खबर

स्वाति सिंह, मंत्री यूपी सरकार

पीएम मोदी और सीएम योगी को देश और प्रदेश के किसानों की बड़ी फिक्र है , प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी इस बात का सबूत है : स्वाति सिंह, मिनिस्टर

स्वाति सिंह, मंत्री यूपी सरकार
स्वाति सिंह, मंत्री यूपी सरकार

 

जीएच कादिर प्रभाव इंडिया के लिए

 

सिद्धार्थनगर । जिले के डुमरियागँज ब्लाॅक परिसर में किसान कल्याण कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि प्रदेश में सीएम योगी को और केन्द्र में पीएम मोदी को किसानों के लिए काफी फिक्र रहती है , मुख्य मंत्री ने अपना वादा निभाते हुए किसानों का कर्ज़ माफ किया है ।

रविवार को ब्लाॅक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी सरकार की महिला कल्याण मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि, केन्द्र और प्रदेश की सरकारी योजनाओं का जमकर बखान किया , उन्होंने अपने भाषण मे यह भी कहा कि पीएम मोदी ने गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना का अमूल्य लाभ दिया है , अब कोई माँ बहन धुँआ में खाना नहीं बनाती हैं । यूपी सरकार की मंत्री ने सपा और बसपा पर भी वार किया । उन्होंने आज पीएम मोदी के जन्म दिन का उपस्थित लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि हमारे पीएम का जन्म दिन किसान ,मज़दूर के बीच मनाया जाता है ,जबकि अन्य लोग राजाओं-महाराजाओं की तरह मनाते हैं ।Screenshot_2017-07-16-22-13-51_1-600x450

महिला कल्याण मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव मेे पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का उपस्थित लोगों से आह्वान कर गई । इसके पहले मंत्री स्वाति सिंह ने बेवाँ सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया , वहाँ का हाल जाना और स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया ।2017-09-17_16.00.32-600x450

कार्यक्रम को स्थानीय विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,सांसद जगदम्बिका पाल,इटवा विधायक सतीश द्विवेदी ,शोहरतगढ़ विधायक अमर चौधरी ,कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने भी सभा को सम्बोधित किया । इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ,रमेश पाण्डेय एडवोकेट ,उमेश पांडेय श्याम सुन्दर अग्रहरि ,राजेश द्विवेदी ,राजू श्रीवास्तव ,साधना चौधरी ,लवकुश ओझा ,चन्द्र भान अग्रहरि ,कसीम रिज़वी पाल,अजय चौबे आदि दर्जनों लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india