ताज़ा खबर

2017-09-11_22.31.19-600x450

बेटी पैदा होने पर ससुरालियोे पर विवाहिता को जलाकर मारने का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन मेे जुटी

2017-09-11_22.31.19-600x450

मो० अकील

बहराइच ।  ज़िले के कोतवाली नानपारा इलाके में एक सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है, जहां दहे लोभियोे ने एक विवाहिता को महज इसलिए जिन्दा जलाकर मार डाला क्योंकि महिला ने एक बेटी को जन्म दिया था । मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है ।

रुपईडीहा थाना के मकनपुर निवासी खातूना ने  बताया की उसने अपनी बेटी फातिमा का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व कोतवाली नानपारा के मलंगपुरवा निवासी मुनऊ के साथ किया था। विवाह के बाद से 50 हजार रूपये, गाड़ी, सोने की चैन की मांग आरोपी ससुराल वालों की तरफ से लगातार की जा रही थी और दहेज़ की मांग न पूरी होने के चलते बेटी फातिमा के साथ पति मुनऊ सहित ससुराली जन उसे तरह तरह की यातनाएं दे रहे थे।  अब बाईस दिन पहले एक बेटी को जन्म देने वाली नव विवाहिता फातिमा जलाकर ससुराल वालों ने मार डाला , विवाहिता की मौत के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं । परिजनों की तहरीर पर कोतवाली नानपारा में संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india