डुमरियागँज थाने में बेवाँ ऐक्सीडेंट मामले में 10 नामज़द और 300 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज, मचा हड़कम्प
September 6, 2017 4:27 pm
जीएच कादिर प्रभाव इंडिया के लिए
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को बेवाँ में ऐक्यीडेंट के बाद उपजे हालात पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है । फलस्वरूप 10 नामजद एवं 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । मुकदमा की खबर सुनते ही बेवाँ चौराहा पर सन्नाटा पसर गया है । डुमरियागंज पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 147,151,152,188,341,332 के तहत मुकदमा किया गया है । कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा ।
गौरतलब हो कि बेवां चौराहा पर मंगलवार शाम को हुए ऐक्सीडेंट में माँ-बेटे की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने रोड जाम किया था । मृतक परिवार स्थानीय थाने के अगया गाँव का निवासी था ।बताया जाता है कि मृतक महिला के पति बाईक से बस्ती से आ रहे थे इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी , फलतः बाईक सवार बच्चे और महिला की मौत हो गई, बाद में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया था ।