ताज़ा खबर

img_20170317153927-600x450

अय्याश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शौहर की हत्या की, घर में मचा कोहराम

img_20170317153927-600x450

संवाददाता

मुरादाबाद । ज़िले मेे रिश्ते और विश्वास को तार तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मायके में अपने पति की हत्या कर दी. यही नहीं, हत्या के बाद शव को गाँव के ही गन्ने के खेत में फेंक दिया. मृतक सुनील उत्तराखंड का रहने वाला था और तीन साल पहले ही उसकी शादी ठाकुरद्वारा में मोनी से हुई थी. लेकिन आरोपी मोनी के उसके ही गाँव में ही रहने वाले एक युवक अरुण से प्रेम प्रसंग था जो शादी के बाद भी बरक़रार रहा. सोमवार को सुनील मोनी को मायके से ले जाने के लिए आया था, लेकिन वहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है । सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव के मुताबिक उत्तराखंड रामनगर निवासी सुनील की शादी क्षेत्र के गाँव सबलपुर निवासी निर्मल सिंह की बेटी मोनी से तीन साल पहले हुई थी. चूँकि गाँव के ही एक युवक अरुण से मोनी के प्रेम सम्बन्ध थे, जो शादी के बाद भी जारी रहे. जिसको लेकर पति पत्नी में विवाद भी रहता था. मोनी मायके आई हुई थी. सोमवार को जब सुनील उसे ले जाने के लिए पहुंचा तो उसके मोनी के प्रेमी अरुण ने उसे मंगलवार को शराब पिलाई. दोपहर बाद उसका शव गाँव में ही गन्ने के खेत से बरामद हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और जांच में पता चला की अरुण और मोनी ने ही उसकी ह्त्या की है ।जानकारी में सामने आया की अरुण से संबंधों की बात मोनी के घरवालों को भी पता थी बावजूद उसके उन्होंने उसकी शादी सुनील के साथ कर दी. मोनी ने शादी के बाद भी अपने सम्बन्ध अरुण से जारी रखे जिस कारण आये दिन दोनों में झगड़ा भी होता था. इस बार भी मोनी मेले के बहाने ही मायके आई थी. और सुनील की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. गांवे में हुई इस तरह की हत्या से हर कोई सन्न है क्यूंकि किसी को भी अंदाजा नहीं था कि उनके गाँव की ही बेटी ऐसे काम को अंजाम दे देगी. फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ सुनील की इस तरह ह्त्या से उसके परिवार का बुरा हाल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india