गोण्डा के पत्रकार की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज, पुलिस छानबीन में जुटी
September 6, 2017 9:00 am
मो० अकील की रिपोर्ट
बहराइच : गोण्डा जिले से निकलने वाले अखबार गोनार्द सन्देश के सम्पादक बृज नन्दन तिवारी उर्फ़ मन्टू की मौत के मामले में नानपारा पुलिस ने मन्टू के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है ।
बताते चलेे कि गोण्डा निवासी बृजनन्दन तिवारी अपनी स्कार्पियो गाड़ी से अपने चार मित्रों के साथ नेपाल गये हुए थे देर रात वापसी में नानपारा के हाड़ा के पास बेहोशी की हालत में उन्हें सड़क पर छोड़कर उनके सभी मित्र उनकी स्कार्पियो लेकर भाग गये ।किसी ने 102 एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलवाया और उन्हें बेहोशी की हालत अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
बहराइच जिले सहित दर्जनों पत्रकारने इसकी कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सज़ा की मांग की है , निन्दा करने वालोे में पत्रकार सुहैल यूसुफ सिद्दीकी, मो0अरशद, विनोद कुमार गिरी, संतोष मिश्रा, नूर आलम वारसी, अभिषेक शर्मा, संजय मिश्रा आदि रहे ।