उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
बहराइच के बद्री प्रसाद मेमोरियल हाॅस्पिटल में लगा नि:शुल्क मेडिकल परामर्श कैम्प
September 3, 2017 1:26 pm
मो० अकील ‘प्रभाव इंडिया ‘ के लिए
बहराइच । शहर के बद्री प्रसाद शुक्ला मेमोरियल हास्पिटल में आज मानसिक, नशामुक्ति एंव सेक्स रोग विशेषज्ञ डा० दिव्येश बरनवार द्वारा सिरदर्द, मिर्गी, उदास रहना, तनाव, घबराहट, डर लगना, डिप्रेशन, नींद समबन्धी समस्याओं से ग्रसित लगभग 100 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
इस मौके पर डा० दिव्येश बरनवाल ने बताया कि चिकित्सकीय परामर्श सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे दिया जायेगा। डा० दिव्येश ने बताया कि रोगों से सम्बंधित दवायें हास्पिटल में उपलब्ध है, रोगी दवायें हास्पिटल से ले सकते है। डा० बरनवाल ने बताया कि आज का नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श का आयोजन ट्राइगेट कम्पनी द्वारा कराया गया है।