अपराधउत्तर प्रदेशसमाजसिद्धार्थनगर
बीडीसी महिला के अपहरण का आरोप, चार लोगों के विरुद्ध पथरा थाने में दी गई तहरीर
August 29, 2017 2:12 am
जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया ” के लिए
डुमरियागँज-सिद्धार्थनगर । पथरा थाने के खोरिया शिवबक्स निवासी धनिराम ने पुलिस को लिखित शिकायत की है कि उसकी पत्नी का एक प्रधान सहित तीन अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया है । एसओ पथरा ने कहा कि तहरीर मिली है , जाँच की जा रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक खोरिया शिवबक्स निवासी धनीराम पुत्र त्रिलोकी प्रसाद ने पथरा थाने में चार नामज़द लोगों के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बीडीसी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है । दी गई तहरीर के अनुसार ग्राम प्रधान बद्री गुप्ता , डुमरियागंज के अजय गुप्ता एवं दो अन्य लोगों ने गत सोलह अगस्त से ही मेरी पत्नी को कहीं लेकर चले गये हैं ,तबसे कोई अता पता नहीं है । पीड़ित ने कहा है कि मेरी पत्नी को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया जाये । गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम को डुमरियागंज ब्लाॅक प्रमुख पद के अविश्वास प्रस्ताव के प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है । क्योंकि जिस महिला के कथित अपहरण की बात की जा रही है वह क्षेत्र पंचायत सदस्य है ।
वहीं इस मामले में एसओ भुवनेश्वर यादव ने कहा कि वह बाहर हैं , तहरीर मिली है । मामला गम्भीर है । आते ही विधिक कार्रवाई की जायेगी । पीड़ित के साथ इंसाफ होगा ।