प्रमुख पद : हार के डर से सपा जिलाध्यक्ष ने मैदान छोड़ा, तो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को भी हार के डर से मैदान छोड़ देना चाहिए : अफसर रिज़वी , सपा नेता
August 28, 2017 5:11 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । जिस तरह सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने हार के डर से भनवापुर ब्लाॅक प्रमुख पद से अपनी भैहू का इस्तीफा दिलावा दिया , उसी का अनुुसरण करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को अपनी संभावित हार को देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा से हट जाना चाहिए ।
उक्त बातें सपा जिलाउपाध्यक्ष अफसर रिज़वी ने प्रभाव इंडिया से बात करते हुए कही । सपा नेता ने कहा कि यह सही है कि सपा ज़िलाध्यक्ष ने पराजय के डर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने से पहले ही अपने भाई की ब्लाॅक प्रमुख पत्नी ( भैहू) का इस्तीफ़ा दिलवा दिया है । सपा नेता अफसर रिज्वी ने कहा कि इसी का अनुसरण डुमरियागँज में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को भी करना चाहिए जहाँ उनके पुत्र वधू के समर्थन में सपा प्रमुख के खिलाफ अविश्वास पर 22 अगस्त को चर्चा होनी थी, लेकिन हार के डर से चर्चा और मतदान को स्थगित करवा दिया गया । निर्धारित तिथि का अचानक टाला जाना यहाँ की जनता समझ चुकी है । भाजपा पुलिस के बल पर अविश्वास को जीतना चाहती है लेकिन उसका यह मन्सूबा पूरा नहीं हो पायेगा । श्री रिज्वी ने कहा कि भाजपा पुलिस के बल पर लोकतंत्र का अपमान कर रही है ।