ताज़ा खबर

IMG-20170828-WA0026-600x450

सिद्धार्थनगर के पत्रकार अजय श्रीवास्तव हुए सम्मानित , डीआईजी बस्ती के हाथों मिला पुरस्कार

IMG-20170828-WA0026-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

बस्ती । पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पत्रकार अजय श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है , वह सिद्धार्थनगर में सहारा समय के ज़िला रिपोर्टर हैं । उन्हें यह पुरस्कार मंडल मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में डीआईजी बस्ती राकेश चन्द्र साहू के हाथों मिला ।

रविवार को मंडल मुख्यालय बस्ती में राष्ट्र कौशल टाईम्स हिन्दी साप्‍ताहिक के तीसरे स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । एक होटल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल के  उन पत्रकारों को सम्मानित किया गया , जिन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में विशिष्ट योगदान किया है । इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर से एकमात्र चयन सहारा समय चैनल के ज़िला प्रभारी अजय श्रीवास्तव का हुआ । श्री अजय लम्बे समय से सहारा चैनल से जुड़े हुए हैं । उन्हें यह पुरस्कार देते हुए मुख्य अतिथि डीआईजी बस्ती श्री राकेश चन्द्र साहू ने कहा कि पत्रकार अजय श्रीवास्तव कर्मठ और ईमानदार पत्रकार हैं , उनका पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है । इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक बस्ती श्री संकल्प शर्मा ने कहा कि एक अच्छी पत्रकारिता से समाज को सही दिशा मिलती है । अजय श्रीवास्तव की पत्रकारिता इसी दिशा में चल रही है । कार्यक्रम में अजय श्रीवास्तव को एक शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सम्पादक जयंत मिश्रा सहित मंडल के कई पत्रकार एवं प्रशासन के लोग उपस्थित रहे ।

 

अजय श्रीवास्तव को मिली बधाई 

बस्ती में सम्मानित हुए सिद्धार्थनगर के पत्रकार अजय श्रीवास्तव को जिले के पत्रकारों ने बधाई दिया है । बधाई देने वालों में ठाकुर प्रसाद मिश्रा , पप्पू रिज़वी, मोहम्मद मेहदी , रत्नेश शुक्ला , सलमान आमिर , विक्रांत श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव ,राजेश पांडेय , जंगबहादुर चौधरी ,केएच फारूकी ,नफासत रिज्वी , जीएच कादिर , आलोक श्रीवास्तव ,आफताब आलम ,आशुतोष श्रीवास्तव , रवीन्द्र गुप्ता ,प्रदीप वर्मा आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india