उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
बिस्कोहर बाजार में लगा गन्दगी का अम्बार
October 30, 2016 1:21 am
सिद्धार्थनगर जिले की इटवा तहसील क्षेत्र का बिस्कोहर बाजार का अपना एक अतीत बहुत गौरवशाली रहा है, लेकिन आज बिस्कोहर बाजार अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है । कीचड़ और कूड़े से भरी पड़ी हैं ।कभी हिस्कोहर बाजार काफी प्रसिद्ध स्थल हुआ करता था । लेकिन आज बिस्कोहर बाजार के अंदर की गलियों में कूड़े का ढेर लगा हुआ है । नालियों का गंदा पानी रास्तों पर फैल रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदारों कानों पर जूं नहीं रेंग रही है । दो – दो सफाई कर्मियों की तैनाती के बाद भी रास्तों को कूड़े करकट से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। दीपावली त्योहार इसमें सफाई का विशेष महत्व रहता है। लेकिन इन सफाई कर्मियों को इस त्योहार पर भी सफाई का ध्यान नहीं रहा। गांव निवासी सुरेंद्र गुप्ता कहते हैं कि कभी कोई सफाई कर्मी गांव के सफाई करने नहीं आता है। गांव के ही रामजी, श्यामजी, मिंटू का भी यही कहना है । समाजसेवी सुधीर तिवारी कहते हैं पहले गांव के लोग सामूहिक रूप से साफ सफाई में भाग लेते थे। लेकिन यह बातें अब बीते दिनों की बात हो गई है। लेकिन आज सरकार ने गांवों के साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर रखी है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुलाब सिंह कहते हैं कि बिस्कोहर बहुत बड़ी आबादी का गांव है। दो सफाई कर्मियों की तैनाती है। ऐसे मे पूरे गांव की सफाई संभव नहीं है ।