ताज़ा खबर

IMG-20170819-WA0135-600x450

डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों की बुलाई आपात बैठक , नगर पंचायत कार्यालय में स्थापित हुआ बाढ़ कंट्रोल रूम ,राहत कार्यों के लिए दिए कड़े निर्देश

IMG-20170819-WA0135-600x450

जीएच कादिर “ प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए

डुमरियागँज-सिद्धार्थनगर : जिले में भीषण बाढ़ के मद्देनजर तमाम तरह के उपाय शासन- प्रशासन के द्वारा किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में राप्ती नदी की उफान के कारण डुमरियागँज- भनवापुर की बाढ़ की भयावहता को देखते हुए विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने तहसील अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।Screenshot_2017-07-16-22-13-51_1-600x450

शनिवार शाम को स्थानीय डाक बंगले में विधायक ने तहसील के सभी जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक बुलाकर कहा कि सभी लोग बाढ पीड़ितों की सहायता के लिए जुट जायें , किसी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी ।

श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने इसके लिए नगर पंचायत कार्यालय में बाढ़ कन्ट्रोल रूम खोलने का निर्देश दिए और समस्त अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों का बँटवारा करते हुए इसकी माॅनीटरिंग एसडीएम डुमरियागँज को सौंपी , डुमरियागँज बाँध के रिसाव को देखते हुए उसपर कड़ी नज़र रखने का निर्देश दिया ।2017-08-19_22.19.18-600x450

अधिकारियों के काम का बँटवारा इस प्रकार किया गया है ।

डुमरियागँज नगर पंचायत कार्यालय में बाढ़ राहत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया , जिसके मुखिया होंगे ईओ शिवकुमार मोबाइल नम्बर 8601506262, इसी तरह बीडीओ डुमरियागंज को बंधों की जिम्मेदारी व सीओ पुलिस को जान माल की सुरक्षा ,सिंचाई विभाग के अभियंता एच एन ओझा को बाँध मरम्मत , स्वास्थ्य की देखरेख के लिए भी कार्यों का बँटवारा किया गया जिसमें डा० मुस्तकीम अन्सारी को बड़हरा एवं नगर पंचायत ,भरवठिया से तरहर तक व डा०हरिशंकर चौधरी इसी तरह बीरपुर से सुकरौली,भडरिया एवं बिथरिया तक , बेंवाँ सामुदायिक केन्द्र की दो टीमें अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखेंगी । इसी तरह एडीओ पंचायत डुमरियागँज-भनवापुर को जिम्मेदारी सौंपी गई । विधायक राघवेन्द्र प्रताप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी बाढ़ पीडित के साथ लापरवाही अक्षम्य होगी ।IMG-20170819-WA0129-600x450

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विवेक पांडेय ,श्याम सुन्दर अग्रहरि, विजय भान अग्रहरि आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india