ताज़ा खबर

jpr12452834451111737349-large

डुमरियागंज-खुनखुन चौराहा की पक्की सड़क गड्ढे में हुई तब्दील, हजारों नागरिक बेहाल

 jpr12452834451111737349-large

गुलज़ार अहमद 

डुमरियागंज से होकर खुनखुन चौराहा तक जाने वाली पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है । इस सड़क से डुमरियागंज और बेंवा अस्पताल जाने वाले मरीजों का बुरा हाल है । रोजाना इस रोड पर हजारों नागरिक अपने रोजमर्रा और आकस्मिक कामों के लिये आने जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं । इस सड़क हालत जर्जर के साथ जानलेवा भी हो चुकी है । इस सड़क का आवागमन के लिए सबसे ज्यादा रेघरवा,मिश्रौलिया,हल्लौर,महुआ,महुई,जखौली,अरनी,वासा,लटिया,फत्तेपुर आदि के लोग करते हैं । इन गांवों के लोग इस गड्ढा युक्त सड़क पर चलने से बेहाल हो चुके हैं । पैदल भी चलना मुश्किल है, तो दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन से चलना रोंगटें खड़ा कर देने वाला होता है । स्थानीय निवासी नौशाद एडवोकेट, रज्जाक शाह, अफरोज रिज़वी,आसिफ नेता, महाबीर गौड़ आदि का कहना है कि विभाग और जनप्रतिनिधि खामोश हैं । जल्द ही नागरिकों ने आन्दोलन की तैयारी कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india