डुमरियागँज ब्लाॅक प्रमुख चुनाव : विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया बीडीसी सदस्यों को सम्बोधित , कहा भाजपा का प्रमुख बनने से होगा क्षेत्र में समान विकास, मंगलवार को बदले तेवर में नज़र आये भाजपाई
August 15, 2017 6:32 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । 22 अगस्त को स्थानीय ब्लाॅक में वर्तमान प्रमुख के खिलाफ होने वाले अविश्वास को लेकर विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मोर्चा सम्भाल लिया है , मंगलवार शाम उन्होंने दर्जनों बीडीसी सदस्यों को सम्बोधित भी किया ।
स्थानीय सिंचाई विभाग के डाक बंगले में मंगलवार शाम को काफी गहमा गहमी रही , मौका था बीडीसी सदस्यों को विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह का सम्बोधन करना । यह सम्बोधन विशेष इसलिए था कि वर्तमान ब्लाॅक प्रमुख सपा के मिट्ठू यादव के खिलाफ बीडीसी सदस्यों को एकजुट करना था । कई विरोधाभासी खबरों के बीच राघवेन्द्र प्रताप सिंह अपने तेवर में थे , उन्होंने बीडीसी सदस्यों से कहा कि 22 अगस्त के बाद विकास कार्य समान रूप से होगा जब भाजपा का ब्लाॅक प्रमुख बनेगा , इसलिए भाजपा कंडीडेट के समर्थन में आप लोग जुट जायें । सिंचाई डांक बंगले में 5 दर्जन से ज्यादा की उपस्थिति बताई जा रही है । इस मीटिंग में यह बात सामने आई की प्रमुख पद को भाजपा नेताओं ने प्रतिष्ठा का प्रश्न मान लिया है , जिसमें विधायक भी शामिल हैं ।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कुंवर राम कुमार , सांसद प्रतिनिधि राजू पाल, राजेश द्विवेदी ,मधुसूदन अग्रहरि, कसीम पाल ,लवकुश ओझा आदि कद्दावर भाजपा नेता मौजूद रहें , खास बात इस दौरान यह देखी गई कि सभी भाजपाई और उपस्थित बीडीसी सदस्य 22अगस्त को अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखे । फिलहाल नतीजे जो भी हों स्थानीय विंधायक ने खुद मोर्चा सम्भाल लिया बताया जा रहा है ।