ताज़ा खबर

2017-08-15_19.15.47-600x450

चिनकू यादव, उनके भाई एवं पाँच अन्य के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज, पुलिस हुई सक्रिय..पढ़ें क्या है पूरा मामला

2017-08-15_19.15.47-600x450

जीएच कादिर ‘प्रभाव इंडिया‘ के लिए

डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । जिले की सियासी उबाल में डुमरियागँज की राजनीति का पारा चरम पर पहुँच चुका है । ब्लाॅक प्रमुखी के पद को लेकर 22 तारीख़ को होने वाले अविश्वास के मतदान तक यह घटनाक्रम किस करवट बैठता है, सटीक नहीं कहा जा सकता है ।मंगलवार को एक बार फिर चिनकू यादव , उनके भाई देवेन्द्र यादव सहित पाँच अन्य के विरुद्ध अपहरण का नामजद मुकदमा स्थानीय थाने में पंजीकृत किया गया है ।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना के देवरिया गाँव के गुलाम हुसैन ने डुमरियागँज थाने में तहरीर दिया है कि उनके बीडीसी पुत्र शहंशाह को 8 अगस्त को उनके घर से चिनकू यादव ,देवेन्द्र यादव , जमाल उर्फ पुत्तन,पप्पू श्रीवास्तव ,पप्पू मलिक एवं रघुनन्दन पाण्डेय ,अनिल गौतम यह कहकर ले गये कि अभी आते हैं , लेकिन अभी तक नहीं लाये हैं , उनहोंने मेरे बेटे का अपहरण कर लिया है । मुंझे किसी अनहोनी की आशंका है । इसी तहरीर के आधार पर डुमरियागँज थाने में उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है । गौरतलब है दो दिन पहले भी चिनकू यादव के खिलाफ भवानीगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है । इस बारे डुमरियागंज थानाप्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया है । इंस्पेक्टर राधेश्याम राय ने कहा कि आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है । अपहृत बीडीसी सदस्य को हर हाल में बरामद किया जायेगा । दोषियों को जेल भेजा जायेगा ।

चिन्कू यादव ने कहा….

इस बारे में सपा नेता ने कहा कि यह राजनीतिक साज़िश है ,जो मेरे साथ और मेरे सहयोगियों के साथ की जा रही है , किसी बीडीसी सदस्य का हमने अपहरण नहीं किया है और न हीं मेरे सहयोगी ऐसे किसी काम शामिल हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india