ताज़ा खबर

पीड़ित महिला एवं उसकी कटी चोटी

Big Breaking : डुमरियागँज के कुसुम्ही गाँव में दिन दहाड़े महिला की कटी चोटी, पीड़िता के घर जमा हुई भारी भीड़ ,दहशत का माहौल

पीड़ित महिला एवं उसकी कटी चोटी
पीड़ित महिला एवं उसकी कटी चोटी

 

जीएच कादिर साथ में  मतीबुल्लाह   “कुसुम्ही” से

 

डुमरियागँज-सिद्धार्थनगर । चोटी कटवा के दहशत से लोग उभर नहीं पा रहे हैं । चोटी कटने का आतंक बढ़ता ही जा रहा है ।इसी बीच कुसुम्ही गाँव में गुरुवार दोपहर ही एक महिला की चोटी कटने का समाचार मिला है । चोटी कटने की पीड़ित महिला के घर लोगों का तांता लगा हुआ है कि आखिर माजरा क्या है । महिलाओं में लगातार हो रही ऐसी घटना से सनसनी फैली हुई है ।

मिली जानकारी के मुताबिक डुमरियागँज थानाक्षेत्र के कुसुम्ही गाँव में नन्द किशोर की लगभग 38 वर्षीय बहू अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थी , इसी बीच उसकी चोटी कट गई । पीड़िता ने बताया कि एक हवा का झोंका आया और उसकी चोटी कटकर उसके सामने गिर गई । पीड़िता कह रही है कि इस घटना से वह डरी हुई है लेकिन हतप्रभ है कि कैसे बाल कटकर आगे गिर गये । बताया जाता है कि पीड़िता का पति मुम्बई में रोटी रोजी के लिए कोई काम कर रहा है । चोटी कटने की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है , समाचार लिखे जाने तक पीड़िता के घर लोगों की भारी भीड़ जमा है ।

पीड़िता की कटी चोटी
पीड़िता की कटी चोटी

गौरतलब है कि यह घटना दिन के उजाले में करीब साढ़े बारह बजे की है , जबकि ऐसी ही घटना बीते कल भवानीगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घटित हुई थी । इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता काज़ी इमरान लतीफ का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को यूंही नज़र अन्दाज़ नहीं किया जा सकता है , इसकी जाँच करवाया जाना बेहद जरूरी हो गया है कि सचाई क्या है , वर्ना महिलाओं में खौफ का वातावरण पैदा हो जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india