अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
Big Breaking : डुमरियागँज के कुसुम्ही गाँव में दिन दहाड़े महिला की कटी चोटी, पीड़िता के घर जमा हुई भारी भीड़ ,दहशत का माहौल
August 10, 2017 10:05 am
जीएच कादिर साथ में मतीबुल्लाह “कुसुम्ही” से
डुमरियागँज-सिद्धार्थनगर । चोटी कटवा के दहशत से लोग उभर नहीं पा रहे हैं । चोटी कटने का आतंक बढ़ता ही जा रहा है ।इसी बीच कुसुम्ही गाँव में गुरुवार दोपहर ही एक महिला की चोटी कटने का समाचार मिला है । चोटी कटने की पीड़ित महिला के घर लोगों का तांता लगा हुआ है कि आखिर माजरा क्या है । महिलाओं में लगातार हो रही ऐसी घटना से सनसनी फैली हुई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरियागँज थानाक्षेत्र के कुसुम्ही गाँव में नन्द किशोर की लगभग 38 वर्षीय बहू अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थी , इसी बीच उसकी चोटी कट गई । पीड़िता ने बताया कि एक हवा का झोंका आया और उसकी चोटी कटकर उसके सामने गिर गई । पीड़िता कह रही है कि इस घटना से वह डरी हुई है लेकिन हतप्रभ है कि कैसे बाल कटकर आगे गिर गये । बताया जाता है कि पीड़िता का पति मुम्बई में रोटी रोजी के लिए कोई काम कर रहा है । चोटी कटने की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है , समाचार लिखे जाने तक पीड़िता के घर लोगों की भारी भीड़ जमा है ।
गौरतलब है कि यह घटना दिन के उजाले में करीब साढ़े बारह बजे की है , जबकि ऐसी ही घटना बीते कल भवानीगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घटित हुई थी । इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता काज़ी इमरान लतीफ का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को यूंही नज़र अन्दाज़ नहीं किया जा सकता है , इसकी जाँच करवाया जाना बेहद जरूरी हो गया है कि सचाई क्या है , वर्ना महिलाओं में खौफ का वातावरण पैदा हो जायेगा ।