ताज़ा खबर

अभिनेता श्याम कुमार मिश्र

भारत और नेपाल के बीच आत्मीय और रोटी – बेटी का रिश्ता है : श्याम कुमार मिश्र, अभिनेता

अभिनेता श्याम कुमार मिश्र
अभिनेता श्याम कुमार मिश्र

हाड़ा विकास “प्रभाव इंडिया “के लिए

बढ़नी। सिद्धार्थनगर । भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध है बल्कि आत्मीयता का ऐसा अटूट रिश्ता है जिसे सरहदें भी नहीं तोड़ पाएंगी। यही कारण है कि जब भी सीमा क्षेत्र में हालात बिगड़ते हैं तो जल्द ही सुधर जाते हैं। यह बातें भोजपुरी गीतों के जरिये नेपाल में धमाल मचाने वाले गायक से अभिनेता बने श्याम कुमार मिश्र ने कही। श्याम हाल ही में बढ़नी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही।2017-08-08_21.41.02-600x450

‘प्रभाव इंडिया’ से विशेष बातचीत में उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर से लेकर भारत-नेपाल के रिश्तों पर भी अपनी बेबाक राय व्यक्त की। बढ़नी से सटे नेपाल के कस्बा कृष्णनगर के रहने वाले श्याम कहते हैं कि खुली सीमा होने के कारण ही दोनों देशों के लोगों में इतनी आत्मीयता है। लोग जब चाहें बिना रोकटोक के दोनों देशों में आ जा सकते हैं। इस कारण ही दोनों देशों में कई परिवारों से बहू बेटी का रिश्ता भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि हमने अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी गायन से की। भोजपुरी गीत- हमसे मिलल करअ, तोहरे ओढनिया से,  सैयां मिलल शराबी जैसे एलबम के जरिये हमने नेपाली फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, साथ ही कई स्टेज प्रोग्राम भी किया। दर्शकों का साथ मिला तो हौसला बढ़ता गया। फिर अभिनेता बनने की बात दिमाग में आई और भागकर दिल्ली चला गया। नोएडा के एक फ़िल्म स्टूडियो में अभिनय व मॉडलिंग का प्रशिक्षण लिया और अपने वतन लौट आया। काठमांडू में फ़िल्म निर्माता रामभक्त श्रेष्ठ से मुलाकात हुई और उनकी फिल्म किंग में काम करने का मौका मिला। फिर हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस तरह नेपाली फ़िल्म किंग, देउता व नालायक में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करने के बाद अब श्याम मिश्र अपनी नई फिल्म बॉयफ्रेंड में जल्द ही नजर आएंगे।IMG-20170808-WA0049-600x450

आज के दौर में युवा पीढ़ी में चले इस ट्रेंड पर केंद्रित इस फ़िल्म के जरिये जहां दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। वहीं ऐसे परिवारों को सबक भी मिलेगा जो अपने बच्चों के प्रति बेफ़िक्र रहते हैं। साल 2014 में थाईलैंड के फुकेट शहर में आयोजित नेपाल फ़िल्म फेयर अवार्ड में नवोदित अभिनेता के पुरस्कार से नवाजे गए श्याम कुमार मिश्र कहते हैं कि हमारे यहां नेपाली फिल्मों के साथ हिंदी फिल्में व गाने खूब पसंद किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india