ताज़ा खबर

madarsa-school-620x400-600x450

मदरसों में लगेगी बायोमेट्रिक मशीन, प्राईमरी स्कूलों की टाईम टेबुल के अनुसार ही होगी पढ़ाई, पढ़ें- सरकार का और क्या है नया फरमान

madarsa-school-620x400-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

यूपी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अनुदानित मदरसों के संचालन के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किया है। जिससे मदरसों की हालत सुधारी जा सके । अब मदरसों में सरकारी प्राईमरी विद्यालयों के टाईम टेबुल के अनुसार ही पढ़ाई होगी।

अब मदरसों में भी शिक्षकों की फोटो और मोबाइल नम्बर दिवालों पर चस्पा होगा और तो और इन सबके साथ ही अध्यापकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी गयी है। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मदरसों की मनमानी पर नकेल कसने के दृष्टिकोण से शुरू हुए इन कार्यक्रमो की घोषणा के बाद विभागीय लोगों में बताया जा रहा है कि हड़कम्प मच गया है । Screenshot_2017-07-16-22-13-51_1-600x450

गवर्नमेण्ट का फरमान आने के बाद बताते हैं कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सभी मदरसों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को पत्र भेजकर इसका पालन कराने को कहा है। नए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले मदरसों पर कार्यवाई की जाएगी। अभी तक मदरसों में पढ़ाई के लिए कोई समय सारणी नहीं थी, यह जानना ज़रूरी है कि अभी तक मदरसे मैनेजर के अनुसार ही चला करते थे। लेकिन नई व्यवस्था के आने के बाद विद्यालयों के कार्यरत अनुदानित शिक्षकों की सूचना भी नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी। इसके साथ ही अब बायोमैट्रिक हाज़िरी के विवरण से ही सैलरी का भुगतान किए जाने का प्रावधान भी किया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि, बायोमैट्रिक उपस्थिति का विवरण प्रत्येक माह की 25 तारीख तक अल्पसंख्यक कार्यालय को भेजना होगा , हीला हवाली करने पर उस मरदसे को सम्बंधित महीने का भुगतान नहीं किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india