अपराधउत्तर प्रदेशसमाजसिद्धार्थनगर
बुज़ुर्ग की ब्याहता बेटी के घर संदिग्ध दशा में मौत, परिवारी जनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस को दी तहरीर
July 24, 2017 6:03 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
बांसी । कोतवाली क्षेत्र के पिपरा भैया निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का समाचार मिला है । मृतक अपनी ब्याहता बेटी के यहाँ गया हुआ था । खेसरहा थाना के डेढ़िया गाँव में हुई है वृद्ध की मौत हुई है , इसी बात को लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को लिखित तहरीर दिया है जिसमेंं वृद्ध की हत्या किए जाने की आशंका जताई है ।,बताया जाता है कि मृतक की पुत्री अपने पिता को अचानक अपने ससुराल लेकर चली गई जहाँ उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जाँच करने में जुट गई है ।