ताज़ा खबर

2017-07-20_22.41.55-600x450

बलरामपुर में एक युवक की ताबड़ तोड़ गोली मार कर नृशंस हत्या, परिवारी जनोे ने सड़क पर लाश रखकर किया रास्ता जाम

2017-07-20_22.41.55-600x450

जीएच कादिर

बलरामपुर : अभी-अभी बृहस्पतिवार रात के सवा आठ बजे के करीब अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी है । मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाईन का है । शुरुआती दौर में हत्या के कारणों का पता नही चल सका है । बताया जाता है कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देकर आराम से हत्यारे असलहा लहराते हुए भाग निकले , बताते हैं कि वहाँ से एसपी का कार्यालय कुछ गज़ की दूरी पर स्थित है । समाचार लिखे जाने तक भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है । हत्यारों की धडपकड के लिए पुलिस जुट गई है । मृतक का नाम दुर्गेश सिंह बताया जा रहा है । खबरें मिल रही है कि लाश को सड़क पर रख कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है ।

अपडेट के लिए पढ़ते रहिए प्रभाव इंडिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india