उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंशिक्षा
नगला लोकमन प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने निकाली सकूल चलो अभियान की रैली
July 20, 2017 1:33 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
फिरोजाबाद । मदनपुर विकास खण्ड के नगला लोकमन के प्राईमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक विवेक यादव की अगुवाई में बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली ।
बुद्धवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई इस रैली में पूरे गाँव में छात्रों ने भ्रमण किया , इस दौरान लड़का लड़की एक समान – यही संकल्प यही अभियान और ” पढ़ेंगे पढ़ायेंगे – रोज स्कूल जायेंगे । के नारों से वातावरण गूंज उठा । रैली में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह व मीरा देवी ग्राम प्रधान ने भी भाग लिया , बाद में उन्होने अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें ताकि पठन पाठन सुचारु रूप से चल सके । इस दौरान कई अभिभावक मौजूद रहे , वहीं रैली की सफलता मेे प्रधानाध्यापक विवेक यादव सहित सहायक अध्यापक अमित कुमार ,कुलदीप यादव आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।