ताज़ा खबर

स्कूल चलो रैली में भाग लेते बच्चे

नगला लोकमन प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने निकाली सकूल चलो अभियान की रैली

स्कूल चलो रैली में भाग लेते बच्चे
स्कूल चलो रैली में भाग लेते बच्चे

प्रभाव इंडिया न्यूज़

फिरोजाबाद । मदनपुर विकास खण्ड के नगला लोकमन के प्राईमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक विवेक यादव की अगुवाई में बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली ।

बुद्धवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई इस रैली में पूरे गाँव में छात्रों ने भ्रमण किया , इस दौरान लड़का लड़की एक समान – यही संकल्प यही अभियान और ” पढ़ेंगे पढ़ायेंगे – रोज स्कूल जायेंगे । के नारों से वातावरण गूंज उठा । रैली में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह व मीरा देवी ग्राम प्रधान ने भी भाग लिया , बाद में उन्होने अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें ताकि पठन पाठन सुचारु रूप से चल सके । इस दौरान कई अभिभावक मौजूद रहे , वहीं रैली की सफलता मेे प्रधानाध्यापक विवेक यादव सहित सहायक अध्यापक अमित कुमार ,कुलदीप यादव आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india