ताज़ा खबर

metro

लखनऊ मेट्रो का इंतजार खत्म, 10 से ट्रैक ट्रायल को तैयार

metro

संवाददाता

लखनऊ : ट्रांसपोर्टनगर से मवैया के बीच तैयार मेट्रो ट्रैक पर एक दिसंबर से ट्रायल शुरू किया जाएगा। ट्रैक निर्माण और पटरी बिछाने के बाद अब 10 नवंबर तक मेट्रो लाइन की ओएचई को करंट मिलने लगेगा। लखनऊ मेट्रो को अब ट्रांसपोर्टनगर से मवैया के बीच करीब 6.5 किमी के रूट पर ट्रायल शुरू करना है। ऐसे में लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के ऊपर सिविल वर्क खत्म करने का दबाव बना हुआ था। इसके बाद अब तय समय पर एलएमआरसी ने यू-गर्डर लगाने के बाद ट्रैक बेड तैयार करने और पटरी बिछाने का काम पूरा करा लिया। ओएचई के पोल लगाने और वायर खींचने का काम भी साथ-साथ पूरा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन से मवैया के बीच काम पूरा करने के साथ ही डिपो के अंदर भी ट्रायल से जुड़े काम पूरे हो चुके हैं। ट्रांसपोर्टनगर डिपो के अंदर ही बने करीब 625 मीटर लंबे टेस्ट ट्रेक को पहले ही बना लिया गया है। इस टेस्ट ट्रैक को भी रैंप की मदद से ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन पर एलीवेटिड रूट से जोड़ दिया गया है। इससे ट्रेन को ट्रायल के लिए एलीवेटिड रूट पर ले जाया जाएगा। डिपो के अंदर टेस्ट ट्रैक पर एक दिसंबर से ट्रायल शुरू हो जाएगा। करीब 7-10 दिन इसी टेस्ट ट्रैक पर डिपो के अंदर ट्रेन को चलाकर देखा जाएगा। इसके बाद ही ट्रांसपोर्टनगर से आलमबाग के बीच मेट्रो को ट्रायल के लिए चलाया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि शहरवासियों को मेट्रो ट्रेन सात दिसंबर के बाद ही चलती हुई दिखे।  कंपनी मेट्रो का ट्रायल समय पर शुरू हो सके। इसके लिए एलएमआरसी के अधिकारी मेट्रो ट्रेन के सभी चार कोचों को 16 नवंबर तक लखनऊ लाने की कोशिश में हैं। हालांकि, फ्रांस की अलस्टॉम कंपनी ने अभी 23 नवंबर तक का वादा एलएमआरसी से किया है। एमडी कुमार केशव का कहना है कि हम इससे भी पहले ट्रेन को लखनऊ लाने में सफल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india