ताज़ा खबर

घटनास्थल पर मृतक की फोटो

डुमरियागँज में तेज रफ्तार ट्रक ने निगल ली युवक की जिन्दगी, मृतक मदारा गाँव का है निवासी, परिवार में मचा कोहराम

जीएच कादिरप्रभाव इंडिया न्यूज़‘ के लिए

घटनास्थल पर मृतक की फोटो
घटनास्थल पर मृतक की फोटो

 

डुमरियागँज-सिद्धार्थनगर । मौत कब और कैसे आ जाये किसी को पता नहीं । राह चलते आप कितने ही सजग क्यों न रहें लेकिन अगले की लापरवाही आप की जिन्दगी पल भर में समाप्त कर सकती है । कुछ ऐसा ही शनिवार को डुमरियागँज में देखने को मिला , जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक अविवाहित युवक की जिन्दगी सुबह करीब छ: बजे ही पल भर में समाप्त कर दिया ।

घटना के बारे में बताया जाता है कि डुमरियागँज थाना क्षेत्र के मदारा गाँव के दोस्त मोहम्मद के 28 वर्षीय पुत्र सुबह साढ़े पाँच बजे अपने एक साथी को लेने सोनहटी गये थे , वह जब बैदौला चौराहा के पास डुमरियागँ-बस्ती मार्ग पर एलआईसी आॅफिस कै सामने जैसे ही पहुँचें कि बताया जाता है कि एक तेज़ रफ्तार ट्रक बस्ती की तरफ से आ रही थी और उनकी मोटर साईकिल को रौंद डाला , फलस्वरूप दोस्त मोहम्मद के पुत्र की मौके पर बेहद दर्दनाक मौत हो गई । मृतक के बारे में बताते हैं कि वह नासिक में ट्रक ड्राईवर थे, आज उन्हे फैजाबाद से सामान लेकर नासिक वापस जाना था, इसी सिलसिले में मृतक अपने गाँव मदारा से अपने सहयोगी को सोनहटी से बाईक से लेने जा रहे थे , घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया  । पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया , ड्राईवर भाग निकला है जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है । लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india