अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर
……जब शिकायत कर्ता की प्रधान ने कर दी जमकर धुनाई, त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र का मामला
July 5, 2017 5:18 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । विकास खंड भनवापुर अन्तर्गत पड़िया गाँव के ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत कर्ता को पीट दिए जाने का समाचार मिला है । यह घटना तब हुई जब बीडियो भनवापुर शिकायत की जाँच करने पड़िया गाँव पहुँचे ।
मिली जानकारी के मुताबिक गाँव निवासी इंदु प्रकाश ने ग्राम प्रधान के खिलाफ कई बिन्दुओं की शिकायत अधिकारियों से कर रखी है । हाई कोर्ट तक याचिका दायर कर रखी है । सम्भवतः इसी को लेकर प्रधान शिकायत कर्ता से बेहद गुस्से में हैं ।जब सोमवार को भनवापुर बीडियो ए.के.दूबे जाँच करने गाँव पहुँचे तो इन्दिरा आवास की जाँच करने के दौरान कुछ कथित गड़बड़ी को लेकर शिकायत कर्ता और प्रधान आमने सामने हो गये । बताया जाता है कि ग्राम प्रधान व उनके भाई ने शिकायत कर्ता को जमकर धुनाई कर दिया । मारपीट को होता देख बीडियो भनवापुर ने 100 नम्बर पर फोन कर दिया , मौके पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । इस घटना की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है ।