उत्तर प्रदेशशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया गिरधरपुर प्राईमरी स्कूल का औचक निरीक्षण
July 3, 2017 6:03 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागँज-सिद्धार्थनगर । स्थानीय विधायक एवं हियुवा प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने गिरधरपुर प्राथमिक विद्दालय का निरीक्षण किया , वहाँ व्याप्त कमियों को दूर करने का निर्देश दिया ।
सोमवार को गिरधरपुर प्राईमरी स्कूल के निरीक्षण के समय विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अध्यापकों से कहा कि वह नामांकित बच्चों के सापेक्ष स्कूलों मे छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएँ । मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये । हियुवा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अध्यापकों को गाँव में अभिभावकों से सम्पर्क करना चाहिए ताकि बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाई जाये । उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों की दशा पटरी पर लाने के लिए कृतसंकल्प है ।स्कूलों में सभी योजनाओं को समय से पूरा किया जा रहा है ।शिक्षकों और अधिकारियों को शिक्षा में उल्लेखनीय सुधार के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाना होगा । उन्होंने आगे कहा कि उनका इस तरह का निरीक्षण स्कूलों मे जारी रहेगा ।