ताज़ा खबर

IMG-20170701-WA0076-600x450

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरु किया, ढेबरुआ थानाक्षेत्र का मामला

IMG-20170701-WA0076-600x450

विकास सिंह 

बढ़नी। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरा में बीते शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत के बाद उसके मायके के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। तीन आरोपियों को पुलिस पकड़कर थाने ले गयी है।

जिले के मोहाना थाना अंतर्गत के पनियारी पोस्ट सिकरी बाजार निवासी राधेश्याम गुप्ता की पुत्री ममता (23 वर्ष)  की शादी पांच वर्ष पूर्व ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरा निवासी तीरथ के पुत्र रामऔतार से हुई थी। जिससे डेढ़ वर्ष की एक लड़की लड़की कविता है। मृतक के पिता राधेश्याम ने थाने पर तहरीर देते हुए ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि शादी के एक वर्ष बाद से ही एक मोटर साईकल व पचास हजार रूपये की मांग उनके द्वारा लगातार किया जाने लगा था। न देने पर भगा देने की धमकी देते थे। उन्होंने यह भी लिखा है कि बीते गुरुवार की रात में उनकी लड़की की गला दबाकर हत्या कर ससुरालियों ने लाश को गायब कर दिया है। इसकी जानकारी उनके दूर के एक रिश्तेदार से हुई। जिसकी लिखित तहरीर देते ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद आरोपी सास चानमती, ससुर तीरथ और पति रामऔतार को पकड़ कर थाने ले गयी है। प्रभारी थाना अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में यह बताया कि मृतका की लाश को उन लोगों ने जला दिया है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ सभी आरोपितों पर धारा 498 A, 304 B, 201 IPC 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया है। रानी पत्नी राम निवास, राम निवास पुत्र तीरथ, शिव प्रसाद पुत्र तीरथ की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india