बयारा चौराहा की आबादी से शराब की दूकान तत्काल हटवाई जाये : डाॅ० बख्तियार उस्मानी
June 30, 2017 8:46 am
जीएच कादिर
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । तहसील के बयारा चौराहा पर ट्यूबवेल के पास शराब की दूकान को क्षेत्रीय नागरिकों ने हटाने की माँग की है । इस आशय का एक शिकायती पत्र कांग्रेसी नेती बख्तियार उस्मानी ने उपजिलाधिकारी को दिया है ।
अपने शिकायती पत्र मेे श्री बख्तियार उस्मानी ने कहा कि बयारा एक घनी आबादी वाला चौराहा है जहाँ रंगरेजपुर, चकचई आदि गाँव का मुख्य बाजार है । इस रास्ते पर लगभग 2 हज़ार बालिकाओं का प्रतिदिन स्कूल आना जाना रहता है । लेकिन पता नहीं किसके दबाव अथवा लालच में अधिकारियों ने दो शराब की दूकानें स्थापित कर दिया है । जो आबादी में ही है यह माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना भी है । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि लोग शराब पीकर आये दिन अभद्रता करते हैं , महिलाओं का चलना दूभर हो गया है, बेटियों का स्कूल खुलने को है । यदि यह दूकानें तत्काल नियमानुसार नहीं हटवाई गई तो कभी भी इस चौराहे पर नशेडियों द्वारा अप्रिय घटना अंजाम दी जा सकती हैं । ऐसे में सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।