भारतीये जनता पार्टी 305 इटवा विधानसभा की बैठक सम्पन्न।
October 17, 2016 2:44 pm
संवाददाता
इटवा,सिद्धार्थ नगर। आज भारतीय जनता पार्टी बिधानसभा क्षेत्र 305 इटवा की बूथ अध्यक्षों सेक्टर अध्यक्षों सेक्टर प्रभारियों की बैठक इटवा जनता टेन्ट हॉउस के हाल में बैठक संपन्न हुई है।आहूत की गयी जिसमे भारतीय जनता पार्टी के बूथ समितियों की मजबूती पर चर्चा एवं सेक्टर अध्यक्षों को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया जिससे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन्ने के साथ साथ इटवा बिधान सभा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा गया और कार्य कर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर इसका संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम में मुख्या अतिथि-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्या, जिलाध्यक्ष-रामकुमार कुंवर, माननीय सांसद जगदम्बिका पाल, जिले के प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री चिरंजीव चौरसिया, जिला महामंत्री-राजेश त्रिपाठी,दिलीप चतुर्वेदी,सञ्चालन राजेन्द्र दुबे ने किया इस औसर पर उपस्थित हरिशंकर सिंह(पूर्व प्रत्याशी इटवा),सतीश द्विवेदी,शिवनाथ चौधरी,सुजाता सिंह,आनन्द स्वरूप मिश्र,बिजुल द्विवेदी,बालमुकुन्द पाण्डेय,पंकज सिंह,सागर चौधरी,दिलीप श्रीवास्तव,शिव जी तिवारी(मंडल अध्यक्ष बिस्कोहर),रामनिवास (मंडल अध्यक्ष इटवा),भृगुनाथ त्रिपाठी(मंडल अध्यक्ष खुनियांव ) अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।