धनतेरस के मौके पर डीएम सिद्धार्थनगर ने स्कूलों में बांटा थाली और गिलास
October 28, 2016 1:01 pm
संवाददाता-
सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पाण्डेय ने प्राइमरी स्कूल में पढने वाले बच्चो को थाली और गिलास का वितरण किया| आज वह नौगढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए|डीएम सिद्धार्थनगर ने इस अवसर पर कहा कि सरकार स्कूलों में कई योजनाये चला रही है|अब बच्चे भोजन करने के लिए थाली और गिलास घर से नहीं लाना पड़ेगा बल्कि विद्यार्थी इसी थाली और गिलास से मध्यान्ह भोजन करेंगे|