ताज़ा खबर

2017-05-24_22.33.03

चौरा बनगंवा प्रधान प्रतिनिधि पर आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज , सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी का मामला

2017-05-24_22.33.03

प्रभाव इंडिया न्यूज़

डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । स्थानीय तहसील के चौरा बनगंवा प्रधान प्रतिनिधि पर भवानीगंज थाने में आई टी ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । आरोप है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अभद्र तरीके से आरोपी ने फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी ।

भवानीगंज थाना के चौराबनगंवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत गौतम के खिलाफ पंकज पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी मझौवा ने एक लिखित शिकायती पत्र भवानीगंज थाने में दिया , जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की फोटो  रंजीत गौतम ने अभद्र तरीके से फेसबुक पर पोस्ट किया है । पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए रंजीत गौतम के विरुद्ध 67 IT ऐक्ट व 505 (3) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । भवानीगंज इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india