ताज़ा खबर

mata

वीआईपी सीट इटवा में बिछने लगी है सियासी चौसर

mata

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर ज़िले की इटवा विधान सभा सीट काफी महत्त्वपूर्ण है । यह सीट वीआईपी सीट है क्योंकि उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय यहीं के रहने वाले है और यहां से विधायक भी हैं । लगातार तीन बार यहीं से श्री माता प्रसाद पाँडेय समाजवादी पार्टी से विधायक भी हैं । जबकि , यहीं के कांग्रेस नेता मो० मुकीम भी काफी कद्दावर नेता हैं , वह विधायक और सांसद भी रह चुके हैं । काँग्रेस की गोट में वह इस सीट से फिट बैठते हैं । क्योंकि उनके समर्थकों की लम्बी फालोइंग है ।वहीं कई बार यहाँ से किस्मत आज़मा चुके भाजपा नेता हरि शंकर सिंह एक बार फिर क्षेत्र में दमदार उपस्थित बनाये हुए हैं , हालांकि भाजपा ने अभी आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन स्थानीय सियासत की गुणा-गणित अच्छी तरह जानने वाले राजनीतिक टीकाकारों का कहना है कि भाजपा हरि शंकर सिंह पर ही दांव लगाएगी । वहीं बसपा ने इस सीट से युवा अरशद खुर्शीद को मैदान में उतारा है , बसपा ने मुस्लिम चेहरे के रूप में अरशद को मैदान में उतार कर मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने का मन बनाया है । बताया जाता है कि अरशद खुर्शीद क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं । मुस्लिम और ब्रह्मण बाहुल्य इस सीट पर दिग्गजों का राजनीतिक कैरियर भी दांव पर हैं । फिलहाल किसी भी उम्मीदवार के लिए यह चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नही होगा । समीकरण को ध्यान में रखते हुए , नेताओं का राजनीतिक कौशल इस चुनाव में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी । वैसे , सभी ने सियासी चौसर पर मोहरे बिछाना शुरु कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india