महिला से रेप का प्रयास, असफल रहने पर कामांध ने महिला के चाकुओं से काटे कान, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी , पथरा थानाक्षेत्र का मामला
June 15, 2017 7:47 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया ” के लिए
सिद्धार्थनगर । जिले के पथरा थानाक्षेत्र में एक युवक ने महिला के साथ ब्लात्कार का प्रयास किया , महिला के शोर मचाने से गुस्से नें आये कामांध युवक ने उसके चाकू से कान काट लिया और सिर पर भी वार किया । पुलिस तहरीर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पथरा थाना के गौरा गाँव में महिला अपने घर की छत पर सोई हुई थी । बताया जाता है कि रात के अँधेरे में उसी गाँव का एक युवक घर में घुस कर महिला से ब्लात्कार का प्रयास करने लगा । महिला चिल्लाने लगी तो बताते हैं कि आरोपी ने महिला पर धारदार चीज़ से वार कर दिया जिससे महिला के कान कट गये और सिर में घाव भी आये । लोगों के पहुँचने से पहले आरोपी भाग गया । घायल महिला का बस्ती के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है । पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के परिवार की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है ।