प्रधान प्रतिनिधि एवं एक अन्य के विरुद सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने का मुकदमा दर्ज, डुमरियागँज थानाक्षेत्र का मामला
June 2, 2017 4:19 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय विकास खंड मे कार्यरत मनरेगा तकनीकी सहायक मोहम्मद शमीम ने डुमरियागँज थाने में तहरीर देकर आरोप लगया है कि एक प्रधान प्रतिनिधि ने जबरन पाँच सौ मीटर की एमबी करवाने के लिए दबाव डाला,और सरकारी कार्य में बाधा डाली ।
मनरेगा तकनीकी सहायक मोहम्मद शमीम की तहरीर पर डुमरियागँज थाने में दर्ज किए गये मुकदमा के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति की शिकायत पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं एक अन्य के विरुद्ध धारा 323,504,506,332,353 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । मामला ग्राम पंचायत हल्लौर का है । पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।