उत्तर प्रदेशशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
रमज़ान का महीना बराबरी और त्याग का सन्देश देता है : नकी हैदर
May 27, 2017 4:14 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एव सभासद श्री नकी हैदर ने प्रदेश के तमाम लोगों को रमज़ान शुरू होने पर अपनी ओर से मुबारकबाद पेश की है श्री हैदर ने अपने दिए संदेश में कहा है कि रमज़ान का महीना हमको समाज में एक साथ बराबरी के साथ रहने की सीख देता है इसके साथ ही ये अल्लाह पाक का दिया वह अज़ीम तोहफा है जिसमें हम अपने गुनाहो की अल्लाह पाक की बरगाह में माफी मांग सकते है ।
इसके साथ ही प्रदेश में बिगड़ रहे आपसी सौहार्द के माहौल पर चिंता भी जाहिर की है और सभी से एकजुट होकर मुल्क के खिलाफ सियासत कर रहे लोगों को समाज से दूर करने का आह्वान भी किया है