उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
2019 में भी नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए जुट जायें कार्यकर्ता : जय प्रताप सिंह , कैबिनेट मिनिस्टर
May 26, 2017 11:55 am
प्रभाव इंडिया न्यूज
डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर शुक्रवार को स्थानीय ब्लाॅक परिसर मेे कैबिनेट मिनिस्टर जय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया ।
इस अवसर पर मोदी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर जय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 में नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आज ही से कार्य कर्ता जुट जायें । पीएम मोदी ने देश को बहुत आगे ले जाने में उल्लेखनीय कार्य किया है , जनता के हित के लिए उन्होंने अनेकों कार्य किये जिसमें गरीब और महिलाओं को वरीयता दी गई है, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है ।
इस मौक़े पर भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के फार्मूला पर काम कर रही है, तीन साल में पीएम मोदी ने गरीबों और महिलाओं के लिए जो कार्य किया है वह 70 वर्षों में किसी ने नहीं किया , उज्ज्वला योजना ने गरीब महिलाओं की हालत ही बदल दी है ।
मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित इस जनसभा को स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने भी सम्बोधित किया , उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । इस अवसर पर मधुसूदन अग्रहरि,रामकुमार सिंह , अजय पाण्डेय ,राहुल सिंह ,भोलू सिंह आदि कई भाजपा नेता शामिल रहे ।