ताज़ा खबर

ayyub

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीस पार्टी ने दी दस्तक

ayyub

मुरादाबाद से नदीम नदवी प्रभाव इंडिया के लिए

मुरादाबाद  :- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पीस पार्टी की दस्तक ने सभी पार्टियों के होश उड़ा दिए है| बताया जाता है की मुरादाबाद की सरकार बनाओ अधिकार पाओ की महा रैली में पचीस हजार से ज्यादा लोगो की भीड़ उपस्थित हुई जिसमे पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ0 अय्यूब और निर्बल इंडियन शोषित समाज के अध्यक्ष डॉ0 संजय निषाद मुख्य वक्ता रहे| मुरादाबाद की रैली में बोलते हुये पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ0 अय्यूब ने कहा कि पीस पार्टी बिहार की तर्ज पर महागठबंधन कर के चुनाव लड़ेगी 2017 के उत्तर प्रदेश के चुनाव में साम्प्रदायिक शक्तिओ को सत्ता में आने से रोकने के लिए पीस पार्टी सेकुलर पार्टियों का महागठबंधन करेगी| डॉ0 अय्यूब ने कहा कि अगर मोदी को मुस्लिम समुदाय की महिलाओ की इतनी फ़िक्र है तो संविधान के हिसाब से बेहद गरीब मुसलमानों को आवास और सरकारी नौकरियां क्यों नहीं देते| इंडियन शोषित समाज के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा की चाइना रोज भारत में घुसता चला आरहा है लेकिन चाइना के आगे उनका सीना 56 इंच के बजाय 26 इंच का ही हो जाता है| दोनों नेताओ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला | इस रैली को पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रियाज खान ने भी संबोधित किया| बताया जाता है की मुरादाबाद से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रैली में बड़ी संख्या में लोगो की मौजूदगी से पीस पार्टी के हौसले बुलंद हो गए है| रैली का संचालन पीस पार्टी के महासचिव अफरोज बादल ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india