ताज़ा खबर

breaking-news-1-600x450

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी पर मुकदमा हुआ दर्ज , पुलिस जाँच में जुटी

breaking-news-1-600x450

जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया न्यूज़ ” के लिए

सिद्धार्थनगर । सत्ता बदलते ही लोगों के मिलने का अन्दाज़ ही बदल गया है । यह आभास सबसे ज़्यादा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी को हो गया होगा । जहाँ पिछली सरकार में उनकी तूती बोलती थी वहीं उनके विरुद्ध दो लोगों की शिकायत पर त्रिलोकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी पर 18 लाख रुपये का अमानत मैं खयानत का मुकदमा पंजीकृत किया गया है । थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर ने बताया कि प्रगट यादव पुत्र ढुनमुन एवं शम्शुल्लाह पुत्र मोहम्मद सईद की शिकायत पर अजय चौधरी के विरुद्ध धारा 406,504 एवं 506 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की जाँच की जा रही है । इस सम्बन्ध में अजय चौधरी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india