ताज़ा खबर

2017-05-12_10.57.51-600x450

स्वच्छता मिशन हर भारतीय नागरिकों से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है : डा० विक्रांत श्रीवास्तव

2017-05-12_10.57.51-600x450

प्रभाव इंडिया विशेष

डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर ) 12 मई । स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर सभी भारतीयों को जागरूकता लाना चाहिए , सभी की सहभागिता इसमें ज़रूरी है , इसे राजनीति से अलग हटकर देखना चाहिए । अपने आस-पास का वातावरण साफ रखना नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है ।

उक्त बातें वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं टीवी पत्रकार डा०विक्रांत श्रीवास्तव ने कही । उन्होंने शुक्रवार को “प्रभाव इंडिया न्यूज़ ” के एडिटर जीएच कादिर से विशेष बातचीत के दौरान कही । डा० विक्रांत ने वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक हालात के अलावा टीवी पत्रकारिता में ऐंकरों की भूमिका पर भी चर्चा किया । उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर भी खुलकर कहा कि स्वच्छ वातावरण से एक सभ्य समाज की परिकल्पना साकार होगी । केवल शौचालय बना लेने से ही स्वच्छता नहीं आयेगी वरन उसका सही उपयोग भी आवश्यक है । उसकी नियमित साफ-सफाई भी आवश्यक है । श्री विक्रांत ने आगे कहा कि स्वच्छता का आशय यह भी है कि अपने घरों के आस पास भी नियमित सफाई हो, अपने घरों का कचरा दूसरे घरों के सामने , नाले-नालियों ,सड़कों आदि पर न फेंका जाये ,बल्कि उसको नियत स्थान पर ही फेंकना चाहिए । अन्त में उन्होंने यह भी कहा कि जब तक दूसरों के धर्मों के सिद्धांतों और नियमों की जानकारी न हो तो किसी को भी किसी के धार्मिक मामले में अधकचरे ज्ञान से हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india