अभी-अभी : डुमरियागँज थाना क्षेत्र के सिरसिया गाँव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, मृतक की बहन की आज है शादी, घर में मचा कोहराम
April 28, 2017 12:25 pm
जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । स्थानीय थानाक्षेत्र के सिरसिया गाँव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लगभग 21 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है । बताया जाता है कि मृतक की बहन की आज ही शादी है, घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है ।
घटना शुक्रवार अपराह्न चार बजे के आस पास की है । बताया जाता है कि भरवठिया मुस्तहकम निवासी मृतक 21 वर्षीय रामकुमार पुत्र बेचन की बहन की आज शादी है, वह किसी काम से अपने रिश्तेदार के घर शाहपुर आया हुआ था, वापसी में सिरसिया के पास पहुँचते ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी , उसकी बाईक खाई में जा गिरी और वह सड़क पर जा गिरा , जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई, शव देखने से पता चलता है कि किसी भारी वाहन की चपेट में मृतक आ गया , जिससे उसका सिप वाहन के पहिये के नीचे आ गया होगा । दृश्य बहुत हृदय विदारक था । बहन की शादी में भागदौड़ करने वाले भाई के मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची वैसे ही घर मेे कोहराम मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया मेे जुट गई है । समाचार लिखे जाने तक वाहन की तलाश मैं पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है ।